Home News दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में नक्सली को लगी गोली, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में नक्सली को लगी गोली, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

295
0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बल के जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में घायल एक नक्सली को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है. घायल नक्सली का इलाज दंतेवाड़ा के किरंदुल अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस और नक्सलियों के बीच दंतेवाड़ा के मड़कमीरास व समलवार की पहाड़ी में मुठभेड़ हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में कई नक्सली घायल होना बताए जा रहे हैं. एक घायल नक्सली भीमा को जांघ में गोली लगी, जिससे वो भाग नहीं पाया. इसके बाद घायल नक्सली को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. मुठभेड़ वाले इलाके में सर्चिंग जारी है. मामला दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र का है. मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here