Home News Adani Stock Closing Today: 4 फीसदी गिरा अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी समूह के...

Adani Stock Closing Today: 4 फीसदी गिरा अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी समूह के सभी शेयरों में गिरावट !

14
0

Adani Share Price: अडानी समूह के बुरे दिनों का अंत होता नजर नहीं आ रहा है. इस साल की शुरुआत से शुरू हुआ विवादों से नाता पीछे ही नहीं छूट रहा है. अब अडानी समूह एक नई डील को लेकर विवादों के घेरे में है.

दूसरी ओर अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) का भी खराब प्रदर्शन लगातार तीसरे सप्ताह में जारी है.

तीसरे सप्ताह नुकसान की राह

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अडानी समूह ने कारोबार की शुरुआत ठीक नहीं की. सुबह अडानी समूह के 10 में से 7 शेयर गिरे हुए थे. वहीं जब पहले दिन का कारोबार समाप्त हुआ, तब तस्वीर और बिगड़ी नजर आई. कारोबार समाप्त होते-होते अडानी समूह के सभी 10 शेयर नुकसान में जा चुके थे. इससे पहले लगातार दो सप्ताह से अडानी समूह के शेयरों को नुकसान उठाना पड़ रहा था. पिछले सप्ताह के दौरान तो कई रोज अडानी समूह के सभी 10 शेयरों ने कारोबार की शानदार शुरुआत की, लेकिन बाद में गिरावट का शिकार हो गए.

सबसे ज्यादा गिरे इनके भाव

आज के कारोबार की बात करें तो सबसे ज्यादा नुकसान फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को हुआ है. इसमें करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है. इसके बाद करीब ढाई फीसदी के नुकसान के साथ अडानी समूह के मीडिया स्टॉक एनडीटीवी का स्थान रहा है. वहीं अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में 2 फीसदी की गिरावट आई है.

इन शेयरों को भी हुआ नुकसान

समूह के अन्य शेयरों का हाल देखें तो अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी पावर (Adani Power), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी सीमेंट (ACC Cement) के भाव में 1 फीसदी से 2 फीसदी के बीच की गिरावट आई है. अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) को 0.30 फीसदी का नुकसान हुआ है, जबकि अडानी विल्मर (Adani Wilmar) मामूली नुकसान के साथ लगभग पुराने स्तर पर रहा है.

सभी शेयरों का प्रदर्शन:

कंपनी का नामआज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में)बदलाव (फीसदी में)
एनडीटीवी233.50-2.34
अडानी एंटरप्राइजेज2403.80-4.10
अडानी ग्रीन960.40-1.66
अडानी पोर्ट्स736.05-1.51
अडानी पावर263.70-1.01
अडानी ट्रांसमिशन806.75-0.36
अडानी विल्मर419.30-0.02
अडानी टोटल गैस657.70-2.00
एसीसी1825.40-1.58
अंबुजा सीमेंट452.55-1.83

इस कारण विवादों में अडानी

अडानी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को बताया था कि वह ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन का अधिग्रहण करने जा रही है. यह जनवरी में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह की पहली डील होने वाली है. हालांकि अब इस डील को लेकर खूब विवाद शुरू हो चुका है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस समेत कई धड़ों का कहना है कि इससे आईआरसीटीसी को नुकसान होगा. हालांकि इस बात में कोई दम नहीं है, लेकिन विवाद इस कदम हवा पकड़ चुका है कि आईआरसीटीसी के प्रवक्ता को सामने आकर सफाई देनी पड़ गई है.

इस स्तर पर बंद हुआ घरेलू बाजार

घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो यह अभी नए रिकॉर्ड उच्च स्तर के आस-पास ट्रेड कर रहा है. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन दोनों सूचकांकों ने क्लोजिंग का नया हाई छुआ था. उसके बाद बाजार के ऊपर मुनाफावसूली का खतरा मंडरा रहा था. सप्ताह के पहले दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 216 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 63,168.30 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 70 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 18,755.45 अंक पर बंद हुआ.

: