Home News बागवानी फसलों के प्रति बढ़ती आमदनी पारंपरिक फसलों के इतर फूल की...

बागवानी फसलों के प्रति बढ़ती आमदनी पारंपरिक फसलों के इतर फूल की खेती से किसान हो गए अमीर!

22
0

अब हरियाणा में किसानों की बागवानी फसलों के प्रति दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. यहां के किसान पारंपरिक फसलों के इतर फूल की खेती भी कर रहे हैं. इससे किसानों की हालात पहले से बेहतर हो गए हैं.

खास बात यह है कि यहां के किसान गेंदा, चंपा और चमेली के साथ- साथ कई विदेशी फूलों की भी खेती कर रहे हैं, जिसकी मार्केट में बहुत अधिक डिमांड है. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं गुलाब की खेती करने वाले सोनीपत के किसानों के बारे में. यहां के हरसाना गांव में करीब 100 एकड़ में किसान गुलाब की खेती कर रहे हैं. इससे इनकी बंपर आमदनी हो रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, हरसाना गांव के किसान पहले धान- गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों की खेती करते थे. इससे उन्हें उतना अधिक मुनाफा नहीं हो रहा था. ऐसे में किसानों ने बागवानी फसलों की खेती करने का प्लान बनाया. इसके बाद किसानों ने गुलाब की खेती शुरू की. अभी इस गांव में उगाए गए गुलाब की सेलिंग हरियाणा ही नहीं, बल्कि दिल्ली में भी हो रही है. रोहित नाम के एक किसान ने बताया कि होली, दिवाली और अन्य पर्व-त्योहारों पर फूलों की मांग बहुत अधिक बढ़ जाती है, जिससे कीमत में उछाल आ जाती है. ऐसे में मुनाफा भी कई गुना बढ़ जाता है.

एक एकड़ में 2000 पौधे लगाए जाते हैं

खास बात यह है कि यहां के किसान राजस्थान के गंगानगर से गुलाब के पौधे मंगवाते हैं. एक पौधे की कीमत 20 रुपये होती है. इस तरह एक एकड़ में फूल की खेती करने पर 40 हजार रुपये के पौधे मंगवाने पड़ते हैं. क्येंकि एक एकड़ में 2000 पौधों की जरूरत होती है. वहीं, पोधों को कीड़ों के हमले से बचाने के लिए कीटनाशकों का स्प्रे करना पड़ता है. फिलहाल, इस गांव के किसान गुलाब के फूल बेचकर महीने में 35 से 40 हजार रुपये की कीमाई कर रहे हैं. इस तरह यहां के किसान साल में गुलाब के फूल बेचकर 4 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं.

कभी- कभी 200 रुपये किलो भी इसका रेट होता है

इस गांव के किसानों का कहना है कि गुलाब की खेती करने से ग्राउंड वाटर लेवल का दोहन भी कम हो रहा है, जबकि कमाई ज्यादा हो रही है. किसानों की माने तो गुलाब की खेती में पारंपरिक फसलों के मुकाबले लागत बहुत कम आती, जबकि मुनाफा ज्यादा होता है. एक एकड़ में गुलाब की खेती करने पर 4 लाख रुपये की कमाई होती है. रोहित ने बताया कि 6 महीने में गुलाब की फसल तैयार हो जाती है. इसके बाद अजादपुर मंडी में हम लोग गुलाबों की बिक्री करते हैं. रोज अलग- अलग भाव मिलता है. कभी- कभी 200 रुपये किलो भी इसका रेट होता है.