Home News अदाणी के शेयरों में जोरदार तेजी, 24 वें स्थान पर पहुंचे!

अदाणी के शेयरों में जोरदार तेजी, 24 वें स्थान पर पहुंचे!

47
0

लगातार गिरावट के बाद अब गौतम अदाणी के शेयरों में तेजी आ रही है । मार्च माह में गौतम अदाणी लगातार लम्बी छलांगें लगा रहे हैं। 1 मार्च से के शेयरों में झूमकर तेजी आ रही है। इन चार दिनों में गौतम अदाणी की नेटवर्थ में 11 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद की नेटवर्थ 31 अरब डॉलर तक गिर गई थी। और गौतम अदाणी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में पहलू टॉप 10 फिर टॉप 20 और बाद में टॉप 30 से भी बाहर हो गए।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गौतम अदाणी अब 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शेयर बाजार में के स्टॉक्स में तेजी आ रही है। जिस वजह से बढ़कर 49.8 अरब डॉलर पहुंच गई है। गौतम अदाणी की नेटवर्थ में एक ही दिन में रेकॉर्ड 5.08 अरब डॉलर का उछाल आया है।