Home News छत्‍तीसगढ़ में कई कम्पनी करेंगी करोड़ो का इन्वेस्टमेंट

छत्‍तीसगढ़ में कई कम्पनी करेंगी करोड़ो का इन्वेस्टमेंट

24
0

छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा की उपस्थिति में उद्योग भवन रायपुर में दो कंपनी के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये। छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग एवं सुरुचि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली में मध्य पूरक पोषण आहार तथा फोर्टिफाइड राइस का सिलसिला चल रहा है। जिसमें कम्पनी 111.7 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने वाली है। इसके तहत कई लोगो को रोजगार मिलेगा।

रायपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें लोगो को रोजगार देने की बात की गयी। इससे बेरोजगार लोगो को बहुत फायदे होंगे। रायपुर में कई कंपनी इन्वेस्टमेंट करेंगी जिससे वहाँ पर नई कंपनी खोली जाएँगी। यह आज के युवाओ के लिए बहुत ही फायदे की बात है। इससे छत्तीसगढ़ में भी बहुत फायदा होगा।

छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग एवं यूनिटी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के तहत एथेनाल एक्सट्रैक्शन फ्रॉम मेज़ बेस्ड कॉर्न स्टार्च एंड डैमेज राइस एवं पावर प्लांट के लिये बातचीत की गयी। इसमें कंपनी कई तरह से पैसे लगाएगी। जिसमे कम्पनी 183 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी।इन कम्पनियों से लगभग 120 लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे लोगो की आर्थिक स्थिति ठीक होगी। इस प्रकार कुल 294.7 करोड़ रुपये के कंपनी बनाने की बात की गयी है। इससे लोगो को बहुत फायदा होना वाला है।

पूरक पोषण आहार तथा फोर्टिफाइड राइस के लिए छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग के सचिव भुवनेश यादव और सुरुचि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालक हिमांशु गुप्ता ने एमओयू पर सिग्नेचर किए है। इससे लोगो को रोजगार मिलेगा। इससे लोगो को आर्थिक लाभ मिलेगा। वहीं एथेनाल एक्सट्रैक्शन फ्रॉम मेज़ बेस्ड कॉर्न स्टार्च एंड डैमेज राइस एवं पावर प्लांट के लिये छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग के सचिव भुवनेश यादव और यूनिटी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक बसंत कुमार अग्रवाल के बीच एमओयू पर सिग्नेचर किए। यह कम्पनिया छत्तीसगढ़ में प्राइवेट कंपनी खोलेंगी जिससे लोगो को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर उद्योग विभाग के अपर संचालक आलोक द्विवेदी एवं प्रवीण शुक्ला तथा संयुक्त संचालक हरीश सक्सेना एवं वीके देवांगन अधिकारी शामिल थे। इस कार्यक्रम में और भी वरिष्ठ लोग शामिल हुए थे। इन कंपनी के द्वारा लोगो को बहुत फायदे होंगे।

छत्तीसगढ़ की राजधानी में पावर प्लांट खुलने वाला है। इससे वहां रहने वाले लोगो को बहुत फायदा होगा। उद्योग विभाग के सचिव ने इस बात की पुष्टि की है। यह वहां के लोगो के लिए बहुत ही अच्छी बात है। इसमें कई लोगो को बहुत फायदा होने वाला है। छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग के सचिव भुवनेश यादव जी ने 2 कंपनी के लिए सिग्नेचर कर दिए है। यह कंपनी जल्द ही शुरू की जाने की कोशिश की जा रही है।

खाद्य पदार्थ के लिए यह कम्पनीय खुल रही है। इससे खनिज पदार्थ के मूल्य भी कम हो जाएँगे। लोगो को इससे बहुत मुनाफा होने वाला है। इसकी मदद से युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह उनके लिए बहुत फायदेमंद होगा। इसके लिए एक कार्यक्रम रायपुर में किया गया था। जहा पर सचिव ने सिग्नेचर किये थे।