Home News छत्तीसगढ़ में हुए दो बड़े सड़क हादसे, चार लोगों की हुई मौत,...

छत्तीसगढ़ में हुए दो बड़े सड़क हादसे, चार लोगों की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

18
0

प्रदेश में फिर दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं। इन दोनों हादसों में चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

रायपुर : प्रदेश में इन दिनों कई बड़े सड़क हादसे हो रहे है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी बीच प्रदेश में फिर दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं। इन दोनों हादसों में चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। एक हादसे में जहां कार तालाब में डूब गई तो वहीं दूसरे हादसे में कार और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इन हादसों में कुल 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

तालाब में डूबी कार

Major road accidents in Chhattisgarh : मिली जानकारी के अनुसार, पहला हादसा राजधानी रायपुर के खमतराई में हुआ। यहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा उतरी। इस दौरान कार सवार दो लोग गाड़ी में फंस गए और उनकी मौत हो गई। यह घटना देर रात करीब 1 बजे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को तालाब से बाहर निकालकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर

वहीं दुसरा हादसा दुर्ग के शिवनाथ नदी पुल पर हुआ। यहां एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि बाइक सवार पति-पत्नी राजनांदगांव से दुर्ग लौट रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ।