Home News CG Crime : युवक ने की छात्रा की गला दबाकर हत्या, खुद...

CG Crime : युवक ने की छात्रा की गला दबाकर हत्या, खुद को किया थाने में सरेंडर…

9
0

बिलासपुर। CG Crime जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम तोरवा में एक युवक ने छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने रविवार सुबह थाने में जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और अपने आप को सरेंडर कर दिया। इसके बाद शव खोजकर पुलिस ने कब्जे में लिया। अब युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि तोरवा क्षेत्र में रहने वाले यश 19 वर्ष 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा केे संपर्क में था। दोनों के बीच बातचीत थी। युवक को शंका थी कि नाबालिग किसी और से भी बातचीत करती है। इसी बात को लेकर वह नाबालिग से झगड़ा करता था। उनके बीच आए दिन विवाद भी होता था। शनिवार शाम दोनों किसी का जन्मदिन मनाने साथ निकले। यश नाबालिग को लेकर सिरगिट्टी के यश इंडस्ट्री के पास पहुंचा। वहां दोनों के बीच पुरानी बातों को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान युवक ने नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके सिर में पत्थर पटक दिया। हत्या के बाद युवक अपने घर चला गया। इधर नाबालिग का शव पड़ा रहा। रविवार सुबह युवक सीधे तोरवा थाने पहूंचा। उसने पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। हत्या की बात सुनते ही जवानों के होश उड़ गए। घटना की जानकारी सिरगिट्टी थाने में दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। युवक से पूछताछ की जा रही है।