Home Education पेपर जमा करते ही पाए जॉब, नहीं मिलेगा ऐसा मौका.. देखें ये...

पेपर जमा करते ही पाए जॉब, नहीं मिलेगा ऐसा मौका.. देखें ये तारीख और डिटेल

3
0

प्लेसमेंट कैम्प (Placement camp ) में आवेदकों को अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक डिटेल्स एवं स्वयं के वाहन की आरसी कॉपी के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होना होगा

रायपुर। नौकरी की तालश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इसी महीने प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन होने वाला है। जिसमें युवाओं को एक पेपर जमा करते ही तुरंत जॉब मिल जाएगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 5 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है। जिला रोजगार विभाग के उप संचालक ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से बाइक राइडर, सेल्स/मार्केटिंग इंजीनियर, सर्विस इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट, लॉजिस्टिक मटेरियल हैण्डलिंग मशीन ऑपरेटर, सिक्यूरिटी गार्ड, ह्यूमन रिसोर्सेस एवं ड्राइवर के 118 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसके लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई एमबीए (एचआर) बीई, डिप्लोमा, आईटीआई (इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स), डीसीए, पीजीडीसीए, टैली एवं एलएमवी लाइसेंसधारी अनुभवी पात्र होंगे।
इनकी भर्ती 10 हजार से 15 हजार रूपये तक प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में आवेदकों को अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक डिटेल्स एवं स्वयं के वाहन की आरसी कॉपी के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होना होगा।