Home Education छत्तीसगढ़ में अफसर बनने का मौका:डिप्टी कलेक्टर, जेल अधीक्षक जैसे 189 पदों...

छत्तीसगढ़ में अफसर बनने का मौका:डिप्टी कलेक्टर, जेल अधीक्षक जैसे 189 पदों पर होगी भर्ती; CGPSC 2022 एग्जाम के शेड्यूल जारी

14
0

छत्तीसगढ़ के युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। CGPSC ने साल 2023 के एग्जाम के शेड्यूल जारी कर दिए हैं। प्री एग्जाम 12 फरवरी 2023 को होंगे। मेंस की परीक्षा 11 से 14 मई के बीच हो सकती है। इसे लेकर CGPSC ने अपना शेड्यूल जारी कर दिया है।

इन पदों पर होंगी भर्ती

डिप्टी कलेक्टर -15

जेल अधीक्षक-3

वित्त सेवा अधिकारी- 4

कर सहायक आयुक्त-7

जिला पंजीयक-01

सहकारी निरीक्षक-16

नायब तहसीलदार-70

आबकारी उप निरीक्षक-11

इस प्रकार कुल 16 विभागों के लिए 189 पदों पर भर्ती होगी। इस परीक्षा में ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकेंगे।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इस परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए मैनुअल या डाक से भेजे गए आवेदन आयोग अस्वीकार करेगा। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन 1 दिसंबर 2022 से 20 दिसंबर 2022 तक भेजे जा सकेंगे। इसके लिए cgpsc.gov.in पर लॉग इन करना होगा।

CG PSC ने ये आदेश जारी किया है।
CG PSC ने ये आदेश जारी किया है।

क्या है उम्र सीमा

सीजीपीएससी की तरफ से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को 21 साल से लेकर 35 साल तक के कैंडिडेट दे सकते हैं। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग महिला निशक्त जैसी छूट में अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक की गई है।

इन पदों पर होगी भर्ती।
इन पदों पर होगी भर्ती।

20 दिसंबर आवेदन की अंतिम तारीख

सीजी पीएससी की परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में होगी। जिलों के लिए अलग से कोड जारी किए गए हैं, जैसे अंबिकापुर का 1, बिलासपुर का 2, भिलाई का 3, जगदलपुर का 4, रायपुर का 5 कोड है। इसके संबंध में जानकारी सीजीपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। 20 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद त्रुटि सुधार के लिए 21 दिसंबर से 22 दिसंबर का समय तय किया गया है।

सैलरी भी अच्छी

खास बात ये है कि यदि इनमें से किसी भी पद पर यदि आपका चयन हो जाता है तो आपको सैलरी भी अच्छी मिलेगी। आदेश के मुताबिक वित्त सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, राज्य कर सहायक आयुक्त जैसे पदों के लिए 56100(स्तर-12) सैलरी निर्धारित की गई है। इसके अलावा नायब तहसीलदार 35400( स्तर-08), सहायक जेल अधीक्षक-25300( स्तर-06), सहकारी निरीक्षक-28700( स्तर-07) सैलरी निर्धारित की गई है।

पहली बार PSC के विज्ञापन में आरक्षण नहीं
प्रदेश में आरक्षण खत्म होने की वजह से ऐसा पहली बार हुआ है जब राज्य लोक सेवा आयोग के विज्ञापन में पदों के आरक्षण का कोई जिक्र नहीं है। विज्ञापन में पदों का जो विवरण दिया गया है, उसमें केवल पदनाम के साथ विभाग का नाम, कुल रिक्तियां और वेतन मैट्रिक्स का ही विवरण है। पिछले साल तक पदों के विवरण के साथ कुल रिक्तियों की वर्गवार संख्या भी दी जाती थी। उसमें महिलाओं, नि:शक्तों और भूतपूर्व सैनिकों के लिए दिए जा रहे आरक्षण का भी विवरण दिया जाता रहा है।
प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के समय लागू आरक्षण मिलेगा

लोक सेवा आयोग ने 26 नवम्बर को जारी अधिसूचना की धारा 3 में केवल यह बताया गया है कि इन 189 पदों में से 11 पद 40% या उससे अधिक नि:शक्तता वाले लोगों के लिए आरक्षित हैं। छत्तीसगढ़ की निवासी अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग सहित आरक्षित वर्गों को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने के समय लागू आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा।

पीएससी से संबंधित कुछ और खबरें भी पढ़ें..

पत्र की वजह से लगा था नहीं आएगा नोटिफिकेशन

छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद यह माना जा रहा था कि शायद इस बार 26 नवंबर को पीएससी इन पदों के लिए नोटिफिकेशन ही जारी ना करे। मगर ऐसा नहीं हुआ है और शनिवार को पीएससी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने पीएससी को भेजे गए पत्र में कहा था कि जब तक आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से स्थगन नहीं मिलता, यथास्थिति बनाई रखी जाए। अफसरों ने यथास्थिति का आशय यही बताया कि इंटरव्यू के नतीजे जारी नहीं होंगे और अगली पीएससी परीक्षा का नोटिफिकेशन भी कोर्ट के स्थगन तक रुका रहेगा। पीएससी-2021 में कुल 171 पद हैं। इसके लिए 20 से 30 सितंबर तक इंटरव्यू हुए। आमतौर पर साक्षात्कार के आखिरी दिन नतीजे जारी होते हैं। मगर आरक्षण की वजह से नतीजे अब तक नहीं आए हैं।

इंजीनियर से पोस्ट ग्रेजुएट तक प्यून की परीक्षा देने पहुंचे

2 महीने पहले राजधानी रायपुर में CGPSC ने भृत्य पद(चपरासी) के लिए परीक्षा ली। जब से प्रदेश बना है तब से ये पहला मौका था जब सरकारी तंत्र के सबसे छोटे पद के लिए CGPSC परीक्षा ले रहा है। मगर इस परीक्षा में जो खास बात रही है, वो ये रही कि इंजीनियर से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है। ये तो सरकारी नौकरी है।

दोपहर 12 बजे शुरु हुई परीक्षा दोपहर 2 बजे खत्म हुई। ये पहला चरण था। इसके बाद दूसरे चरण में हिंदी की परीक्षा भी होगी। इनकी तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है। इस पहले चरण की परीक्षा में छत्तीसगढ़ और भारत का सामान्य ज्ञान पूछा गया। सामान्य अंग्रेजी, गणित और छत्तीसगढ़ी भाषा के सवाल पूछे गए।