Home Government Scheme डायरिया फैलने के कारणों का पता लगाएगी 9 सदस्यीय टीम:प्रॉपर्टी टैक्स वसूली...

डायरिया फैलने के कारणों का पता लगाएगी 9 सदस्यीय टीम:प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए दूसरी एजेंसी तय, एमआईसी से मिली मंजूरी

17
0

नगर पालिक निगम भिलाई की एमआईसी में डायरिया का मुद्दा पूरे जोर से उठा। एमआईसी के सदस्यों ने महापौर से कहा कि क्षेत्र में डायरिया क्यों फैला, दो लोगों की मौत कैसे हुई। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इसका पता लगाना बहुत जरूरी है। इसके लिए महापौर ने 9 लोगों की जांच कमेटी गठित की स्वीकृति दी है। यह कमेटी सभी मुद्दों की जांच करके 10 दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट शहर सरकार को सौंपेगी। जांच में यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

भिलाई नगर निगम में गुरुवार शाम महापौर परिषद की बैठक बुलाई गई। बैठक में निगम क्षेत्र के जोन-2 व 3 की कुछ बस्तियों में फैले डायरिया के कारणों को जानने के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया गया। कमेटी से जांच कर 10 दिन में रिपोर्ट पेश करने कहा गया है।

इसके साथ ही बैठक में प्रस्तुत प्रस्ताव 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत वार्ड क्रं. 26 और 27 के ब्लॉक 1 से जामुल थाना अटल चौंक से बुद्ध बिहार होते हुए एकता चौंक तक सीमेंटीकरण के लिए 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति शासन से मिलने की जानकारी दी। महापौर ने बताया कि इस सड़क का निर्माण सीएम घोषणा के बाद किया जा रहा है। उन्होंने इसके स्थल परिवर्तन के लिए अनुशंसा की है। राज्य शासन से अनुमति मिलते ही इसकी स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
श्री पब्लिकेशन एंड स्टेट रांची करेगा डोर टू डोर राजस्व वसूली
निगम की माली हालत खराब होने और टैक्स वसूली न होने के चलते निगम ने टैक्स वसूली एजेंसी को बदल दिया है। अब निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर राजस्व वसूली का कार्य श्री पब्लिकेशन एंड स्टेट रांची करेगी। आरएफपी बिड में इसका कम्पोजिट स्कोर अधिक रहा। इसके चलते इस बार इसका ठेका इसी एजेंसी को दिया गया है। इसका कार्यादेश जारी करने की अनुशंसा महापौर परिषद कर दी गई है।
बैठक में ये रहे मौजूद
नगर पालिक निगम महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्ष बुलाई गई। इसमें आयुक्त रोहित व्यास, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी सहित महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मी पति राजू, संदीप निरंकारी, सीजू एन्थोनी, एकांश बंछोर, केशव चौबे, आदित्य सिंह, चन्द्रशेखर गंवई, रीता गेरा, नेहा साहू, मालती ठाकुर आदि मौजूद रहे।