Home Education पीजी काउंसिलिंग:मापअप राउंड की आवंटन सूची पर विवाद 29 छात्रों के नाम...

पीजी काउंसिलिंग:मापअप राउंड की आवंटन सूची पर विवाद 29 छात्रों के नाम दोनों सूची में शामिल किए

94
0

मेडिकल कॉलेजों के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए चल रहे मापअप राउंड की आवंटन सूची पर बड़ा विवाद शुरू हो गया है। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने ऑल इंडिया कोटे के मापअप राउंड के साथ ही स्टेट कोटे की सीटें आवंटित कर दी। इस वजह से 29 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें ऑल इंडिया व स्टेट कोटे दोनों से ही सीटें मिल गई हैं।

पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक छात्र को ऑर्थोपीडिक की ऑल इंडिया व स्टेट कोटे दोनों की सीटें आवंटित कर दी गई है। ऐसा दो छात्रों के साथ हुआ है। दूसरे छात्र को भी ऑर्थो की ऑल इंडिया व स्टेट की सीटें मिली हैं। यानी एक ही छात्र को दो कोटे की सीटें आवंटित कर दी गई है। राज्यभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी की 140 सीटें खाली हैं। इनमें सरकारी में 66 व निजी कॉलेजों में 74 सीटें शामिल हैं।

सीटें होंगी ब्लॉक, कम रैंक वाले आगे होंगे
ऑल इंडिया व स्टेट कोटे से छात्रों को आवंटन मिलने के बाद सीटें ब्लॉक हो जाएंगी। यही नहीं कम रैंक वालों को भी पीजी की सीटें मिलने लगेंगी। दरअसल छात्र किसी एक कोटे से एडमिशन ले सकेंगे। चाहे तो वह ऑल इंडिया से ले या स्टेट कोटे से। ऐसे में आवंटित सीटें खाली रह जाएंगी। इसे भरने के लिए आखिरी में स्ट्रे राउंड किया जाएगा। यह ऑफलाइन होगा। इसमें वही छात्र शामिल हो सकेंगे, जो अब तक की काउंसिलिंग में सीटों का आवंटन नहीं लिया है। मापअप राउंड में आवंटित छात्रों को 23 नवंबर तक एडमिशन लेना होगा।

रायपुर और अंबिकापुर में उसी विषय की सीट मिली
ऑल इंडिया व स्टेट की आवंटन सूची में कई गड़बड़ी सामने आ रही है। एक छात्र को आल इंडिया से रायपुर में मेडिसिन व स्टेट कोटे से अंबिकापुर में वही सीट मिली है। एक छात्र को रायपुर व अंबिकापुर में पीडिया मिला है। वहीं एक अन्य छात्र को ऑल इंडिया से जनरल सर्जरी तो स्टेट से मेडिसन अंबिकापुर में मिला है। ऐसे ही 27 छात्र हैं, जिन्हें ऑल इंडिया से अलग स्टेट कोटे की सीटें मिली हैं। दूसरी ओर एनएमसी ने यूआर के लिए कट आफ 50 के बजाय 25 परसेंटाइल कर दिया है। वहीं एसटी, एससी व ओबीसी के छात्रों का कट आफ 40 से घटाकर 15 परसेंटाइल किया गया है।

वेबसाइट पर सूची आते ही बवाल हुआ शुरू
खाली सीटों को भरने के लिए डीएमई कार्यालय ने सोमवार को मापअप राउंड की आवंटन सूची जारी की है। सूची वेबसाइट पर अपलोड होते ही बवाल मच गया। पीजी के लिए क्वालिफाइड छात्रों ने इस पर आपत्ति करते हुए आवंटन सूची ऑल इंडिया के मापअप राउंड के बाद जारी करने की मांग की है। हालांकि काउंसिलिंग कमेटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पीजी में एडमिशन की आखिरी तारीख 25 नवंबर है। इसलिए खाली सीटों को भरना जरूरी है। छात्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश, ओडिशा व पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों में मापअप राउंड स्थगित कर दिया गया है।