- नई आवंटन सूची जारी होगी एक-दो दिनों में
नेशनल बोर्ड आफ एक्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने मेडिकल कॉलेजों में पीजी में एडमिशन के लिए कट आफ 25 परसेंटाइल घटा दिया है। देशभर में पीजी की सीटें खाली रहने के कारण यह फैसला लिया गया है। राज्यभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी की 140 सीटें खाली हैं। इनमें सरकारी में 66 व निजी कॉलेजों में 74 सीटें शामिल हैं। कट आफ घटाने के बाद यूआर के लिए 50 के बजाय 25 परसेंटाइल हो गया है। अब नीट पीजी क्वालिफाइड छात्र 260 के बजाय 186 अंक होने पर भी एडमिशन के लिए पात्र हाेंगे।
इसी तरह एसटी, एससी व ओबीसी के छात्रों का कट आफ 40 से घटाकर 15 परसेंटाइल किया गया है। इस कैटेगरी के छात्र 245 के बजाय 169 स्कोर पर एडमिशन के लिए पात्र होंगे। कट आफ घटाने के बाद डीएमई कार्यालय ने 14 से 16 नवंबर तक नए सिरे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्टर्ड छात्रों को माप अप राउंड में शामिल किया जाएगा। उन्हें मेरिट के अनुसार सीटें दी जाएंगी। वहीं पहले से रजिस्टर्ड छात्रों को च्वाइस फिलिंग के लिए 10 से 13 नवंबर तक का समय दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पंजीयन पूरा हो गया है। अब एक-दो दिनों में आवंटन सूची जारी की जाएगी।