Home News CBSE Term 2 Admit Card 2022: निजी छात्र कैसे डाउनलोड करें CBSE...

CBSE Term 2 Admit Card 2022: निजी छात्र कैसे डाउनलोड करें CBSE टर्म 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड?

9
0

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. इस साल स्टूडेंट्स को टर्म 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड उनके स्कूल से मिलेंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फर्जी छात्रों की पहचान करने के लिए सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड भी रहेगा. स्कूल प्रिंसिपल स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.

हर साल कुछ स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा के लिए प्राइवेट फॉर्म भी भरते हैं (CBSE Board Private Students). ऐसे में सीबीएसई बोर्ड ने उन्हें खुद ही वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के निजी उम्मीदवार cbse.gov.in पर जाकर डायरेक्ट टर्म 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं (CBSE Board 10th 12th Exam). इसके लिए उन्हें स्कूल या अन्य अथॉरिटी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी स्टूडेंट्स को अपने साथ अनिवार्य रूप से एडमिट कार्ड लाना होगा. साथ ही सभी कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
1- सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
2- होम पेज पर नजर आ रहे इस लिंक पर क्लिक करें – Admit Card for Private Candidate for Examination 2021-2022 14/04/2022
3- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. उम्मीदवारों को वहां आवेदन संख्या, पिछला रोल नंबर और वर्ष, उम्मीदवार का नाम, में से कोई एक विकल्प चुनना होगा.
4- लॉगइन करने के लिए अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन एंटर करें.
5- कक्षा 10, 12 के लिए सीबीएसई टर्म 2 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएंगे.