Home News Winter Session 2021: राज्यसभा में शुक्रवार को बना रिकॉर्ड, 100% चला कामकाज

Winter Session 2021: राज्यसभा में शुक्रवार को बना रिकॉर्ड, 100% चला कामकाज

13
0

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान विपक्ष के कड़े तेवर और हंगामे के बावजूद राज्यसभा (Rajya sabha) में पिछले सप्ताह शुक्रवार को प्राइवेट मेंबर बिल (Private Member Bill) ने कामकाज के लिहाज से रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले शुक्रवार के कामकाज ने अगले सप्ताह सदन की सुचारू कार्यवाही के संकेत दिए है. राज्यसभा 22 महीनों के बाद प्राइवेट मेंबर बिल का कामकाज 100 फीसदी चला. बता दें शीतकालीन सत्र का पहला सप्ताह विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया. राज्यसभा में पहले सप्ताह के दौरान सदन का 52% से अधिक समय बर्बाद हुआ. पिछले सप्ताह के दौरान सदन में 47.70 % काम हुआ.

22 सदस्यों के विधेयक पेश किए गए
राज्यसभा के पिछले शुक्रवार को प्राइवेट मेंबर बिल के लिए पूरे ढाई घंटे का समय निर्धारित किया गया, जो पूरे समय चला. इस दिन 22 सदस्यों के विधेयक पेश किए गए. राज्यसभा में एक मुद्दे पर चर्चा भी हुई. ऐसा पिछले एक वर्ष नौ महीने और 24 दिनों के बाद और 66 बैठकों के बाद हुआ है. पिछली बार यह 7 फरवरी, 2020 को बजट सत्र के दौरान सदन के 251वें सत्र में हुआ था, जब कामकाज 100 फीसदी चला था.

वर्तमान सत्र के पहले सप्ताह के दौरान दो विधेयक जैसे कृषि कानून वापसी बिल और बांध सुरक्षा विधेयक सदन द्वारा पारित किए गए. सदन में 27 शून्यकाल और 15 विशेष उल्लेख किए गए. सूचीबद्ध 67 तारांकित प्रश्नों में से 23 का मौखिक उत्तर दिया गया. उन प्रश्नों को उठाने वाले निलंबन सदस्यों के लिए 8 सूचीबद्ध प्रश्नों को और हटाना पड़ा.