दिल्ली सरकार (Delhi Government) के सरकारी स्कूलों (Government School) में चल रहे पेरेंट्स आउटरीच कार्यक्रम (Parent Outreach Programme) की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) के पेरेंट्स आउटरीज कार्यक्रम को लेकर अब दनिया के कई विश्वविद्यालयों में रिसर्च शुरू होने जा रहा है. दिल्ली सरकार के इस कार्यक्रम का अध्ययन अब ग्लासगो विश्वविद्यालय, टिलबर्ग विश्वविद्यालय और किंग्स कालेज लंदन के शोधकर्ताओं द्वारा किया जाएगा. ग्लासगो विश्वविद्यालय, टिलबर्ग विश्वविद्यालय, नीदरलैंड और किंग्स कॉलेज, लंदन के शोधकर्ताओं की एक टीम दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ‘माता-पिता संवाद’ कार्यक्रम के प्रभाव को मापने के लिए आधारभूत मूल्यांकन और शोध करेगी. हर महीने स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों और स्कूल शिक्षकों के साथ आमने-सामने बातचीत के माध्यम से प्रत्येक सरकारी स्कूल के छात्र के माता-पिता तक पहुंचने और उनका समर्थन करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा पिछले महीने ही अभिभावक आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया गया था.
बता दें कि पेरेंट्स आउटरीच कार्यक्रम 28 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय द्वारा शुरू की गई एक पहल है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते गुरुवार को ही अपने बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें स्कूलों से जोड़कर और उन्हें बेहतर पालन-पोषण के गुर सिखाने के लिए ‘माता-पिता संवाद’ नामक एक अभिभावक आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया था. यह एक ऐसी योजना है, जिसमें दिल्ली के सरकारी स्कूल लगभग 35 हजार छात्रों के माता-पिता से जुड़ेंगे ताकि बच्चे बेहतर शिक्षा और बेहतर पालन-पोषण से लाभान्वित हो सकें.