Home News अयोध्या की सुरक्षा के लिए तैयार होगा हाईटेक सुरक्षा प्लान, दर्शन अवधि...

अयोध्या की सुरक्षा के लिए तैयार होगा हाईटेक सुरक्षा प्लान, दर्शन अवधि बढ़ेगी और बनेंगे नए मार्ग.

13
0

अयोध्या (Ayodhya) की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से खाका खींचा जा रहा है. इसमें राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) परिसर के साथ- साथ सभी प्रमुख मंदिरों और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की परिधि के भीतर तक के दायरे को शामिल किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि राम जन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर होने वाली सुरक्षा परिषद की बैठक में एक विस्तृत सुरक्षा प्लान पर चर्चा हुई है. इसमें पर्यटकों और दर्शनार्थियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ उच्च अधिकारियों ने गहन मंत्रणा की. इसी के साथ रामजन्मभूमि मंदिर में दर्शन अवधि बढ़ाने और आवागमन के लिए अन्य मार्ग निर्माण करने को लेकर भी ट्रस्ट को सुझाव दिए गए हैं.

दरअसल, पहले राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का मूल बिंदु वह अस्थाई राम मंदिर था जहां भगवान राम लला विराजमान हैं, लेकिन अब जहां भव्य राम जन्मभूमि मंदिर बन रहा है उस स्थल की सुरक्षा के साथ-साथ पूरी राम जन्म भूमि परिसर की सुरक्षा के लिए एक बृहद प्लान तैयार किया जा रहा है. इसमें दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे बिना किसी परेशानी के सुरक्षित दर्शन, सुरक्षा जांच के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल, पूरे राम जन्मभूमि परिसर पर निगाह रखने के लिए उपकरणों का इंस्टॉलेशन, एक अत्याधुनिक और हाईटेक कंट्रोल रूम की स्थापना करने की तैयारी है. सुरक्षा व्यवस्था में ऐसा लचीलापन जिससे समय-समय पर उसे आसानी से अपग्रेड किया जा सके. यही नहीं सुरक्षा व्यवस्था के इस नए प्लान में 2023 के अंत में जब स्थाई राम मंदिर में पूजा अर्चना शुरू होगी उस समय दर्शनार्थियों की बढ़ी संख्या और उसके मुताबिक सुरक्षा प्लान को लगातार अपग्रेड करने की सोच भी शामिल है.