Home News नवाब मलिक का समीर वानखेड़े पर हमला, फोटो शेयर कर लिखा- ये...

नवाब मलिक का समीर वानखेड़े पर हमला, फोटो शेयर कर लिखा- ये क्या किया तूने समीर दाऊद वानखेड़े.

19
0

महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर से एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े पर ज़बानी हमला (Nawab Malik attacks Sameer Wankhede) किया है. मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी की एक कथित तस्वीर शेयर की है. उन्होंने वानखेड़े की शादी को लेकर दावा किया है कि निकाह इस्लामिक रीति रिवाज से हुई थी. बता दें कि नवाब मलिक ने इससे पहले दावा किया था कि वानखेडे़ का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था, लेकिन उन्होंने जाति प्रमाणपत्र में फर्जीवाड़ा कर सरकारी नौकरी ले ली. अब उनकी इस कथित तस्वीर से इन आरोपों पर नए सीरे से चर्चा शुरू हो गई है.

नवाब मलिक ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में समीर वानखेड़े एक काज़ी के साथ नज़र आ रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर निकाहनामे की है. फोटो शेयर करते हुए मलिक ने लिखा है, ‘कबूल है, कबूल है, कबूल है…यह क्या किया तूने समीर दाऊद वानखेड़े.’.