Home News एयर कार्गो के जर‍िए हांगकांग से भारत करते थे सोने की तस्‍करी,...

एयर कार्गो के जर‍िए हांगकांग से भारत करते थे सोने की तस्‍करी, DRI ने पकड़ा 42 करोड़ का सोना, 4 व‍िदेशी अरेस्‍ट

20
0

केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) की ओर से गोल्‍ड तस्‍करी करने वालों की धरपकड़ के ल‍िए खुफ‍िया अभ‍ियान मोल्टेन मेटल (Molten Metal) चलाया. इस अभ‍ियान के तहत डीआरआई की टीम ने चीनी नागर‍िक समेत चार व‍िदेशी नागर‍िकों से करीब 85.535 किलोग्राम सोना बरामद क‍िया है ज‍िसकी कीमत करीब 42 करोड़ रुपए आंकी गई है. यह गोल्‍ड हांगकांग से एक एयर कार्गो के जर‍िए तस्करी कर मंगवाया गया था. गोल्‍ड को बड़ी चालकी के साथ तस्‍करी करने का तरीका तस्‍करों ने अपनाया था. उन्‍होंने इसको ट्रांसफार्मर में उपयोग ईआई प्लेट्स के रुप में मंगवाया था.

आध‍िकार‍िक सूत्रों के मुताब‍िक मोल्टेन मेटल कोड (Molten Metal Code)नाम से चलाए गए इस खुफिया ऑपरेशन (Intelligence operation) में ग‍िरफ्तार क‍िए गए चार विदेशी नागरिकों (Foreign Nationals) में साउथ कोर‍िया (South Korea) के दो नागर‍िकों के अलावा चीन और ताइवान के एक-एक नागर‍िक शाम‍िल हैं. यह चारों ही इस सोने की बड़ी खेप को मंगवा रहे थे. इन सभी ने छतरपुर में एक फार्म हाउस (Farm house in Chhatarpur) किराये पर ल‍िया हुआ है. बताया जाता है क‍ि इस सोने को गला कर यह स‍िलेंडर के रूप में देते थे.

इस मामले में द‍िल्‍ली का एक ज्‍वैलर भी संल‍िप्‍त है ज‍िसके पास से डीआरआई ने कुल 5.409 किलोग्राम सोना बरामद क‍िया है. इनसे बरामद कुल सोने का वजन 85.535 किलोग्राम है, जिसकी कीमत लगभग रु. 42 करोड़ रुपए आंकी गई है. पकड़े गए विदेशी नागरिकों में दो पहले भी सोना तस्करी मामले में जेल जा चुके हैं.

अध‍िकार‍ियों के मुताब‍िक डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी ज‍िसमें पता चला था कि कई भारतीय और विदेशी जिसमें चीनी, ताइवानी और दक्षिण-कोरियाई नागरिक शाम‍िल हैं, एयर कार्गो मार्ग का उपयोग करके हांगकांग से भारत में सोने की तस्करी कर रहे हैं. बताया गया था कि मशीनरी में सामान्य धातु के पुर्जों की जगह सोने से बने पुर्जे लगा कर मंगवाया जा रहा है. यहां मंगवाने के बाद उस सोने को पिघलाकर बार या सिलेंडर का आकार दे दिया जा रहा है.

इस सूचना के आधार पर डीआरआई ने कार्रवाई करते हुएअधिकारियों की टीम गठ‍ित की और आईजीआई एयरपोर्ट स्‍थ‍ित एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स पर आयात होकर आई एक खेप की जांच की. जांच के दौरान, इस खेप में ट्रांसफॉर्मर में लगे इलेक्ट्रोप्लेटिंग मशीन पाए गए. इसकी जांच करने पर वे सोने के मिले जिन पर पॉलिस कर दिया गया था. जांच में 80 आयातित इलेक्ट्रोप्लेटिंग मशीनों में से प्रत्येक से लगभग 1 किलो सोना बरामद किया गया. साथ ही एक टीम ने सूचना के आधार पर दिल्ली के एक जौहरी के यहां छापेमारी कर उसके पास से उसी तस्करी से जुड़ा 5.409 किलोग्राम गला हुआ सोना भी बरामद किया.