Home News Gold price- आपके घर भी है शादी तो सस्‍ते में खरीदें सोना!...

Gold price- आपके घर भी है शादी तो सस्‍ते में खरीदें सोना! रिकाॅर्ड लेवल से ₹3,000 सस्ता मिल रहा गोल्ड.

50
0

अगर आपके घर में किसी की शादी (Wedding season) है और आप सोने की खरीदारी (gold rate in wedding season) करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है. जी हां..अगर आपके घर में शादी है और आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका हो सकता है. सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से 3000 रुपये तक सस्ता हो चुका है.

बता दें कि गुरुवार को दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम (Gold Price Today) में मामूली बढ़त थी. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 48,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी (silver rate) 65,268 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

रिकाॅर्ड स्तर से 3000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना
कल सोने का भाव 49 हजार के आसपास था. पिछले साल इस समय नवंबर में सोना 52 हजार रुपये के करीब पर मिल रहा था. ऐसे में सोना रिकाॅर्ड लेवल से अभी 3000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है. वहीं, चांदी रिकाॅर्ड स्तर से करीब 1 हजार रुपये महंगी है.