केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर(CRPF Recruitment 2021) सहित कई पदों पर भर्तियों निकाली हैं. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. सीआरपीएफ ने इंटरव्यू की तिथि घोषित कर दी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर इंटरव्यू शेड्यूल और भर्ती से जुड़ी जानकारी कर सकते हैं.
कुल 60 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी, जिसमें स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर 29 पद और जीडीएमओ के 31 पद शामिल हैं.
CRPF Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी इंटर्नशिप भी पूरा किया हो. वहीं स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री के साथ संबंधित विषय में पीजी की भी डिग्री होनी चाहिए.
CRPF Recruitment 2021: आयु सीमा
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 70 वर्ष के अधिक नहीं होगी चाहिए. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
CRPF Recruitment 2021: अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति तीन साल अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर होगी. अनुबंध को सीआरपी द्वारा वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 2 वर्षों के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि और समय को होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
CRPF Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
इंटरव्यू की तिथि – 22 नवंबर 2021 से 29 नवंबर 2021