पेट्रोल-डीजल के दामों का हर रोज बढ़ना जारी है. आज रविवार को भी ईंधन की कीमतों में इजााफा किया गया है. . आज डीजल के दाम 34 से 38 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 30 से 35 पैसे बढ़े हैं. 30 -30 पैसे बढ़कर अब तक अक्टूबर में पेट्रोल 5 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है.
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 107.59 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.32 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.46 रुपये व डीजल की कीमत 104.38 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.11 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.43 रुपये लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 104.52 रुपये लीटर है तो डीजल 100.59 रुपये लीटर है.
डीजल भी 5 रुपये तक बढ़ गया
बता दें कि अक्टूबर महीने में अब तक 18 बार से ज्यादा ईंधन की कीमतों में इजाफा किया गया है. महज तीन दिन को छोड़कर हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. सिर्फ अक्टूबर में ही पेट्रोल 5.15 रुपये महंगा हो गया है, तो वहीं डीजल भी 5 रुपये तक बढ़ गया है. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी है लिहाजा पेट्रोल-डीजल के रेट भी लगातार बढ़ रहे हैं. देश के कई शहरों में इस समय पेट्रोल के रेट 120 लीटर के करीब पहुंच चुके हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पहली बार पेट्रोल 120 रुपये के करीब पर पहुंच गई है.
चार महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 24 October 2021)
दिल्ली पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 113.46 रुपये और डीजल 104.38 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 104.52 रुपये और डीजल 100.59 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 108.11 रुपये और डीजल 99.43 रुपये प्रति लीटर
इन राज्यों में 100 के पार पेट्रोल
मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. बता दें कि राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है.
इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट्स
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.