Home News चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला, पीएम...

चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला, पीएम मोदी ने दी बधाई

19
0

चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला
चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने उन्हें बधाई दी. अब थोड़ी देर में चन्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.

मायावती ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने पर साधा निशाना
चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं. शपथ समारोह के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा, कांग्रेस ने ये कदम पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उठाया है. उन्होंने कहा, पंजाब के दलितों को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ये चुनावी हछकंडा है. कांग्रेस को दलित वर्ग पर भरोसा नहीं है.

पीएम मोदी ने पंजाब के सीएम को दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब के सीएम पद की शपथ लेने पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘चरणजीत सिंह चन्नी जी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए पंजाब सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे.’

कैप्टन से मिलने उनके घर नहीं जाएंगे राहुल गांधी
नाराजगी के चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह राजभवन में चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ समारोह में शामिल नहीं हुए. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी शायद कैप्टन से मुलाकात करें. लेकिन ऐसा नहीं होगा. राहुल गांधी चंडीगढ़ से सीधे शिमला जा रहे हैं. पंजाब में राजनीतिक खींचतान खत्म करने बाद कांग्रेस की राहुल गांधी छुट्टी मनाने के मूड में हैं. सोनिया गांधी भी शिमला पहुंच रही हैं.