Home News ITC की डीलरशिप के नाम पर भयंकर फ्रॉड! धोखाधड़ी से बचने को...

ITC की डीलरशिप के नाम पर भयंकर फ्रॉड! धोखाधड़ी से बचने को पढ़ें पूरी कहानी

14
0

यदि आप कोई नया काम शुरू करने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी या डीलरशिप ले लें तो ज़रा सावधान रहना. इस दिनों अलग-अलग कंपनियों की डीलरशिप एवं फ्रेंचाइजी देने और डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर कालाधंधा खूब ज़ोर-शोर से चल रहा है. कोरोना काल में नौकरी गंवाने वाले लोगों को खासतौर पर टारगेट किया जा रहा है. यदि आप किसी फ्रॉड के झांसे में आ गए तो आप अपनी सेविंग्स में रखी थोड़ी-बहुत पूंजी से भी हाथ धो बैठेंगे.

आप फेसबुक (Facebook) पर समय तो जरूर बिताते होंगे. आपने देखा होगा कि कई बार आपके सामने स्पॉन्सर्ड (Sponsored) पोस्ट भी आ जाती हैं. स्पॉन्सर्ड पोस्ट एक तरह का विज्ञापन होती हैं, जिसे दिखाने के लिए फेसबुक को पैसा दिया गया होता है. बता दें कि आपके सामने आने वाली दूसरी पोस्ट स्पॉन्सर्ड होती है. मतलब पहली पोस्ट आपके किसी मित्र की दिखेगी और दूसरी पोस्ट विज्ञापन होगी.

दी जा रही है ITC की डीलरशिप
आपने आईटीसी (ITC) के बारे में भी जरूर सुना होगा. ITC यानी इंडियन टोबैको कंपनी लिमिटेड. ये भारत की एक बहुत बड़ी कंपनी है और इसके कई सारे प्रॉडक्ट्स हम लगभग हर दिन इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि आशीर्वाद (Aashirvaad) का आटा, सनफीस्ट (Sunfeast) बिस्कुट, बिंगो (Bingo), यिप्पी (Yippee) इत्यादी. कंपनी ने भारत के लगभग हर कोने में पहले ही कई लोगों को डीलरशिप दी हुई है. मगर फेसबुक पर ITC का पेज बनाकर उसमें डीलरशिप के लिए पोस्ट डाली गई हैं. और तो और इन पोस्ट्स को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए फेसबुक पर इन्हें स्पॉन्सर भी किया गया है.

ITC के नाम पर नकली फेसबुक पेज, वेबसाइट
ऐसा नहीं है कि किसी एक ने इस तरह का विज्ञापन डाला है. बल्कि कई लोग इस तरह के विज्ञापन डालते हैं. वे कंपनी का असली लोगो (Logo) इस्तेमाल करते हैं और असली कंपनी की वेबसाइट जैसी दिखने वाली एक नकली वेबसाइट भी बनाते हैं. आईटीसी के नाम से ही कई फेसबुक पेज बने हुए हैं. कम से कम दो नकली वेबसाइट भी हैं. बहुत गौर से देखने पर ही आप असली और नकली वेबसाइट के यूआरएल (URL) के बीच का अंतर समझ पाएंगे. नीचे दी फोटो में देखिए.