मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में सूखे मेवों के दाम दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ड्राय फ्रूट कारोबारियों का कहना है कि अफगानिस्तान के हालात का असर देश और शहर के बाजारों पर साफ दिखाई देने लगा है. देश में सूखे मेवे का स्टॉक खत्म होता जा रहा है. लोगों ने कोरोना काल और फिर त्योहारों में ड्राय फ्रूट की जमकर खरीदारी की. आने वाले दिनों में भी इनकी मांग बढ़ने वाली है. शहर में ड्राय फ्रूट के दाम एक से डेढ़ गुना बढ़ गए हैं.
कारोबारी परमानंद बजाज का कहना है कि अफगानिस्तान के हालातों का सीधा असर हमारे देश के बाजार पर पड़ा. त्योहारों पर बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, माल की सप्लाई न होने से मांग और पूर्ति में अंतर बढ़ता जा रहा है. इसका सीधा असर ड्राय फ्रूट की कीमतों पर पड़ रहा है. अभी आने वाले दिनों में दाम और बढ़ेंगे, क्योंकि स्टॉक न होने से माल की शॉर्टेज हो जाएगी.