Home Education Chhattisgarh Board CGSOS 12th Result 2021 Declared: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड ने...

Chhattisgarh Board CGSOS 12th Result 2021 Declared: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक

703
0

Chhattisgarh Board CGSOS 12th Result 2021 Declared: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड, रायपुर (CGSOS) ने आज Chhattisgarh Board CGSOS 12th Result 2021 जारी कर दिया है. कक्षा 12वीं का रिजल्ट दोपहर 12 बजे घोषित किया गया है. छात्र जो अपने Chhattisgarh Board CGSOS 12th Result 2021 की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे Chhattisgarh Board की आधिकारिक वेबसाइटों sos.cg.nic.in और cgsos.co.in पर जाकर देख सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://results.cg.nic.in/openresults21/Res_12th_Main2021.aspx पर के अपना रिजल्ट (Chhattisgarh Board CGSOS 12th Result 2021) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट (Chhattisgarh Board CGSOS 12th Result 2021) की घोषणा छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल राज्य के शिक्षा मंत्री ने दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की. COVID-19 मामलों और शारीरिक परीक्षा के लिए अनुकूल स्थिति नहीं होने के कारण परीक्षा घर पर आयोजित की गई थी. छात्रों को सभी विवरणों को ध्यान से देखना चाहिए. उन्हें अपने अंकों को नोट करने और अपनी अंतिम मार्कशीट प्राप्त होने तक इसे अपने पास रखें.

Chhattisgarh Board CGSOS 12th Result 2021 ऐसे करें चेक

Chhattisgarh Board की आधिकारिक साइटों- sos.cg.nic.in या cgsos.co.in पर जाएं.
उस लिंक पर , जहां Chhattisgarh Board CGSOS 12th Result 2021 लिखा हो.
एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपना विवरण जैसे रोल नंबर दर्ज करें.
सबमिट पर .
आपका Chhattisgarh Board CGSOS 12th Result 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भों के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें.