अगर आप बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने देश के विभिन्न बैंकों में क्लर्क (Clerk) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई 2021 से शुरु हो चुकी है.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 01 अगस्त 2021 है. इस भर्ती के माध्यम से आईबीपीएस देश के अलग-अलग राज्यों की बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडिया बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा.
संस्था का नाम- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS)
पद नाम- क्लर्क (Clerk)
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है.