Home Government Scheme विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन , प्रश्नकाल के दौरान राशन...

विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन , प्रश्नकाल के दौरान राशन वितरण और धान खरीदी, भुगतान के उठेंगे मुद्दे

17
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। दो दिन की तरह तीसरे दिन भी हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं विधायक बृहस्पत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विवाद का मामला सदन में गूंजेगा। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व खाद्य मंत्री अमरजीत के विभाग से कई सवाल लगाये गए। चंदूलाल मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण को लेकर भी विधेयक पेश किया जाएगा।

प्रश्नकाल के दौरान राशन वितरण और धान खरीदी, भुगतान के मुद्दे उठेंगे। ध्यानाकर्षण के जरिये बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर हाथियों के हमले से हुए जान-माल के नुकसान का मुद्दा उठाएंगे। सदन की पटल पर चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण का विधेयक भी रखा जाना है।