Home Government Scheme राज्यों, निजी अस्पतालों के पास मौजूद हैं टीके की 3.09 करोड़ से...

राज्यों, निजी अस्पतालों के पास मौजूद हैं टीके की 3.09 करोड़ से अधिक खुराकें: केन्द्र

4
0

26 जुलाई केन्द्रीय स्वाथ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की 3.09 करोड़ से अधिक खुराकें हैं, जो इस्तेमाल नहीं हुई हैं।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक सभी माध्यमों से 45.37 करोड़ से अधिक खुराकें राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुहैया कराई गई हैं और 59,39,010 अन्य खुराकें दी जाने वाली हैं। अब तक कुल 42,28,59,270 खुराकों की खपत हो चुकी है, जिनमें इस्तेमाल हुई और बर्बाद गई दोनों ही खुराके शामिल हैं।

गौरतलब है कि देश में 21 जून से नया टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था।