Home Education Women Military Police Recruitment 2021:

Women Military Police Recruitment 2021:

18
0

Women Military Police Recruitment 2021: भारतीय सेना ने महिला मिलिट्री पुलिस के लिए सोल्जर जनरल ड्यूटी के तौर पर भर्ती निकाली है। इंडियन आर्मी की ओर से वूमेन मिलिट्री पुलिस भर्ती 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 20 जुलाई को बंद कर दिया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिेए वूमेन मिलिट्री पुलिस में सोल्जर जनरल ड्यूटी के कुल 100 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन के इच्छुक जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय सेना की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या सरकारी स्कूल से कक्षा 10, 45 प्रतिशत के साथ पास होना अनिवार्य है। वूमेन मिलिट्री पुलिस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 17-21.5 साल के बीच होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों की आयु 152 सेमी होना अनिवार्य है।

इन जिलों में होगी भर्ती रैली

इंडियन आर्मी की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, रिक्रूटमेंट रैली अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेलगाम, पुणे और शिलांग में आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवारों को उनके गृह जिलों को आधार पर रैली वेन्यू दिया जाएगा।

भारतीय सेना के अनुसार, एक बार उम्मीदवारों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद एक कट ऑफ सूची तैयार की जाएगी और प्रवेश पत्र केवल सीमित संख्या में उम्मीदवारों जारी किए जाएंगे। कट ऑफ मेरिट सूची के आधार पर तय किया जाएगा। पहले 10 वीं कक्षा में कुल अंक और उसके बाद यदि समान अंक वाले ज्यादा उम्मीदवार हैं, तो अधिक आयु के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।