Home Education गेल: मैनेजर, सीनियर मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर 220 नौकरियां,

गेल: मैनेजर, सीनियर मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर 220 नौकरियां,

35
0

गेल (इंडिया) लिमिटेड में बंपर नौकरियां निकली हैं। ये नौकरियां मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर पदों के लिए निकली हैं। जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए गेल की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए फौरन आवेदन कर सकते हैं। गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com है।

इन नौकरियों के लिए अभ्यर्थी https://gailonline.com/CRApplyingGail.html के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

कुल रिक्तियों की संख्या 220
गेल में निकली कुल रिक्तियों की संख्या 220 है। इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

इन विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है। विभिन्न पदों के लिए स्नातक में 65 फीसदी अंक मागे गए हैं। मैनेजर (विपणन – कमोडिटी जोखिम प्रबंधन) पद के लिए बी.कॉम और मैनेजर (मार्केटिंग इंटरनेशनल एलएनजी और शिपिंग) के लिए इंजीनियरिंग, मार्केटिंग / ऑयल एंड गैस / पेट्रोलियम और एनर्जी / एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर / इंटरनेशनल बिजनेस में विशेषज्ञता व दो साल का एमबीए भी मांगा गया है। सीनियर इंजीनियर के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी गई है। शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। इन रिक्तियों में अभ्यर्थियों को लाखों रुपये की सैलरी मिलेगी।