Home Government Scheme पश्चिम बंगाल के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बढ़ने वाली है मुश्किलें,...

पश्चिम बंगाल के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बढ़ने वाली है मुश्किलें, ED ने भेजा नोटिस

4
0

पश्चिम बंगाल के कई सीनियर पुलिस अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय- ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. सूत्रों के अनुसार यह मामला पश्चिम बंगाल -झारखंड – यूपी में करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले से संबंधित है.जानकारी के मुताबिक ईडी ने पांच IPS अधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. पूछताछ के लिए पुलिस अधिकारियों को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय बुलाया गया है. सूत्रों के अनुसार कोल घोटाला मामले में हुई छापेमारी के दौरान कई डायरी मिली थी. उसी डायरी के पन्नों में कई अन्य आरोपियों के साथ लाखों -करोड़ों रुपये के लेनदेन की जानकारी लिखी है. दावा किया गया कि आरोपी अनूप मांझी से जुड़े और उसके कई करीबी पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

इस मामले में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी, और साली से भी पूछताछ हो सकीत है. इसी साल विधानसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल अपराध जांच शाखा (सीआईडी) ने करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले के प्रमुख आरोपी अनूप मांझी उर्फ लाला के एक करीबी सहयोगी को पश्चिम वर्धमान जिले के अंदल से गिरफ्तार किया था. मामले की जांच शुरू होने के बाद से राज्य अपराध जांच विभाग द्वारा की गई यह पहली गिरफ्तारी थी. गिरफ्तार किया गया व्यक्ति रणधीर सिंह काफी समय से लाला के लिए काम कर रहा था और घोटाले में शामिल है.

सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं, वहीं राज्य सीआईडी ने घोटाले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. सीबीआई ने लाला के लिए लुक आउट नोटिस भी जारी किया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापे भी मारे गए थे.