मेहनत से कमाकर जवानी में हर सुख-सुविधा हासिल करने वाले यदि बुढ़ापे को लेकर थोड़ा सोच लें तो वो समय भी आराम से कटेगा। बुढ़ापा कटेगा ही नहीं बल्कि बुढ़ापे में बल्ले-बल्ले हो जाएगी। हर माह 10,000 रुपए पेंशन मिलेगा जिससे किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।
इसके लिए पति-पत्नी दोनों को हर रोज 7-7 रुपए यानी 14 रुपए रोजाना निवेश करना होगा। हालांकि ये निवेश मंथली के हिसाब से होगा। इसकी किश्त भी उम्र के हिसाब से ही तय होगी। सबसे कम 210 रुपए महीने तय की गई है। इस योजना का लाभ 40 साल या इससे कम उम्र के लोग ले सकते हैं।
अटल पेंशन योजना का लाभ लेकर पति-पत्नी 1 लाख 20 हजार वार्षिक पेंशन पा सकते हैं। पेंशन की राशि प्रीमियम पर डिपेंड करती है। पेंशन की मिनिमम राशि 1000 रुपए और अधिकतम 5000 रुपए महीने तय की गई है। इस योजना के तहत पेंशन प्लान लेने पर इनकम टैक्स में सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत निवेशक को 50000 की इनकम टेक्स डिडक्शन प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा यदि पेंशन पाने वाली की मृत्यु हो जाती है तो ये पेंशन उसके पति/पत्नी या नॉमिनी को ट्रांसफर कर दी जाती है। यानी पेंशन का लाभ परिवार में किसी न किसी को मिलता रहेगा। यदि पेंशन का लाभ लेने वाले की मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है उस अवस्था में भी पेंशन उसके नॉमिनी को प्रदान किया जाएगा।
यहां चेक कीजिए उम्र के हिसाब से प्रीमियम:
किसी भी बैंक में या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाकर इसका लाभ लिया जा सकता है। इसके लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई। इसमें उम्र और 60 साल की उम्र के बाद मिललने वाली रकम के हिसाब से प्रीमियम तय की जाती है। इसमें 100-1454 रुपए तक मंथली प्रीमियम तय किया गया है।