Home News Corona Status Worldwide: कई देशों में घटा कोरोना संक्रमण, पाबंदियों में दी...

Corona Status Worldwide: कई देशों में घटा कोरोना संक्रमण, पाबंदियों में दी गई ढील

520
0

कोरोना महामारी के कारण अमेरिका और कनाडा के बीच यात्रा में लगाई गई पाबंदियों में सोमवार से राहत दे दी गई है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि अगले कुछ सप्ताह में ये पाबंदियां पूरी तरह से समाप्त कर दी जाएंगी।

यात्रा के संबंध में जारी नए निर्देशों के अनुसार कनाडा के जो नागरिक और स्थायी निवासी वैक्सीन की दो खुराक ले चुके हैं, उन्हें अब 14 दिन के लिए क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। हवाई यात्रा करने वालों के लिए भी तीन दिनों का अनिवार्य क्वारंटाइन समाप्त कर दिया गया है। पाबंदियों में ढील अभी जरूरी काम से आने-जाने वाले लोगों के लिए की गई है।

रायटर के अनुसार जर्मनी ने डेल्टा वैरिएंट के कारण भारत सहित ब्रिटेन, रूस, नेपाल और पुर्तगाल को खतरनाक देशों की सूची में डाल दिया था। अब इन सभी देशों का नाम इस सूची से हटा दिया गया है। ब्रिटेन और पुर्तगाल से यात्रा में भी ढील दी गई है।

आइएएनएस के अनुसार ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में 27 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। यहां 19 जुलाई से पाबंदियों को हटाने के लिए तेजी से वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि देश अब केवल कोरोना के ही बारे में नहीं सोच सकता। हमारे सामने अन्य चुनौतियां भी हैं, उनकी ओर भी ध्यान देना होगा।

जानिये कहां क्या हैं हालात

इटली : आइएएनएस के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों के लिए वैक्सीन लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

पाकिस्तान : प्रेट्र के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण अफगानिस्तान की सीमा को बंद कर दिया गया है।

इजरायल : एएनआइ के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पांच सौ संक्रमण के नए केस मिले हैं।

इंडोनेशिया : एएनआइ के अनुसार डेल्टा वैरिएंट के कारण यहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

चीन : रायटर के अनुसार यहां अब तक लोगों को एक अरब तीस करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। म्यांमार से सटे शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद उन स्थानों पर लाकडाउन कर दिया गया है।