Home Education SRMJEE Result 2021: फेज 2 एग्जाम के लिए SRMJEEE रिजल्ट आज होगा...

SRMJEE Result 2021: फेज 2 एग्जाम के लिए SRMJEEE रिजल्ट आज होगा जारी, इस लिंक से करें चेक

28
0

SRMJEE Result 2021: फेज 2 एग्जाम के लिए SRMJEEE रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर SRMJEEE परिणाम चेक कर सकते हैं.

फेज 2 एग्जाम के लिए SRMJEEE रिजल्ट आज जारी किए जाने की उम्मीद है. ये परीक्षा 29 जून, 30 और 1 जुलाई को आयोजित की गई थी. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी वे आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर SRMJEEE परिणाम चेक कर सकते हैं.

SRMJEEE परिणाम 2021 कैसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं.

इसके बाद SRMJEEE फेज 2 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि जैसी डिटेल्स दर्ज करें.

अब डिटेल्स जमा करें.

रिजल्ट कॉपी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

अपना SRMJEEE परिणाम 2021 चेक करें और हार्ड कॉपी लेकर रख लें.

रिजल्ट के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया होगी शुरू

रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. विश्वविद्यालय ने कहा है कि, ” परीक्षा का आयोजन और ज्वाइंट काउंसलिंग यूजीसी, एआईसीटीई और सरकार के अनुसार होगा.”SRMJEEE एसआरएम IST चेन्नई (कट्टानकुलथुर, वडापलानी, रामपुरम और एनसीआर), सोनीपत, हरियाणा में SRM यूनिवर्सिटी और आंध्र प्रदेश में SRM कॉलेज में प्रस्तावित बी.टेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.

स्टूडेंट्स काउंसलिंग लेटर भी कर सकते हैं डाउनलोड

परिणाम की जांच करने के बाद, चयनित या एलिजिबल स्टूडेंट्स अपने काउंसलिंग लेटर भी डाउनलोड कर सकते हैं और तारीखों की जांच कर सकते हैं. एसआरएम विश्वविद्यालय में अपनी सीटें सुरक्षित करने के लिए छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा. हर साल एसआरएम विश्वविद्यालय विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.