कांग्रेस नगर सेविका ने पत्र लिखते हुए अमिताभ बच्चन के प्रतिक्षा बंगले पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस बंगले का एक हिस्सा तोड़कर सड़क बनाई जाएगी.
कांग्रेस नगर सेविका ने महानायक अमिताभ बच्चन के प्रतिक्षा बंगले पर कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस नगर सेविका ने इसके लिए नगर पालिका को पत्र लिखा है. हालांकि, कलेक्ट्रेट से सिविल सर्वे विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद ही कार्रवाई की जा सकेगी.
सड़क चौड़ी करने का अभियान
अमिताभ बच्चन को 2017 में सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत सड़क चौड़ीकरण के लिए उनके प्रतीक्षा बंगले का एक हिस्सा देने के लिए एक नोटिस भेजा गया था. 2019 में मुंबई नगर निगम द्वारा बंगले की सीमाओं को दर्शाने वाली दीवार को हटा दिया गया था. लेकिन उनके बंगले को कुछ नहीं किया गया.
नगर सेविका का पत्र
ऐसे में कांग्रेस नगर सेविका ट्यूलिप मिरांडा ने मामले को फिर से प्रकाश में लाया है. कांग्रेस नगर सेविका ट्यूलिप मिरांडा ने वार्ड कार्यालय को पत्र लिखकर पूछा है कि मुंबई नगर निगम ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. उत्तर वार्ड कार्यालय ने जवाब दिया है कि नगर सर्वेक्षण विभाग ने तय किया है कि प्रतिक्षा बंगले के किस हिस्से में और कितना कब्जा लेना है.
भूगोल की समस्या
नगर पालिका ने प्रतिक्षा बंगले के अपेक्षित हिस्से के कब्जे के लिए दिसंबर 2019 में आवेदन किया है और आवश्यक शुल्क का भुगतान भी कर दिया है. इसकी गणना फरवरी 2021 में की गई है. इस क्षेत्र का भूगोल कुछ समस्याएं पैदा कर रहा है. हालांकि इस मामले में सारी जानकारी सिविल सर्वे विभाग के कार्यालय को सौंप दी गई है.