
कोरोना की तीसरी लहर से पहले भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने की तैयारी चल रही है. इसी बीच कुछ नई वैक्सीनों को भी भारत में मंजूरी मिल रही है, साथ ही अगले कुछ महीनों में कई और वैक्सीन भारत आ सकती हैं. इसी बीच ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने डॉक्टर रेड्डीज से कहा है कि वो स्पूतनिक लाइट (Sputnik light) का डेटा शेयर करे.
DCGI ने मांगा तीसरे फेज का ट्रायल डेटा
स्पूतनिक लाइट रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी का ही एक वर्जन है, लेकिन ये वैक्सीन सिंगल शॉट है. यानी इसके दो नहीं बल्कि सिर्फ एक डोज दिया जाएगा. जल्द भारत में इस सिंगल शॉट वैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है. इसीलिए अब DCGI ने रूस की स्पूतनिक वी से कहा है कि वो अपनी वैक्सीन के इस दूसरे वर्जन का ट्रायल डेटा उपलब्ध कराएं.
बता दें कि DCGI को डेटा मिलने के बाद इसे परखा जाएगा और इसके बाद भारत में स्पूतनिक लाइट के इस्तेमाल की मंजूरी दी जाएगी. देश में वैक्सीन की कमी के बीच अब सरकार की तरफ से विदेशी वैक्सीनों को मंजूरी देने का काम तेजी से किया जा रहा है.