चंडीगढ़. पंजाब सरकार (Punjab Government) ने दस जिलों के 17 सरकारी स्कूलों का नाम बदल कर स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों (Freedom fighters and martyrs) के नाम पर रख दिए हैं. इस बाबत सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. इन जिलों में संगरूर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, एस.बी.एस. नगर, तरनतारन, अमृतसर, एस.ए.एस नगर और फ़तेहगढ़ साहिब शामिल हैं. पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला (Punjab Education Minister Vijay Inder Singla) ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) के दिशा-निर्देशों पर अमल करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय मीटिंग दौरान इन स्कूलों का नाम बदलने का फ़ैसला लिया गया था.
इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संगरूर जिले के चार स्कूलों के नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों के नाम पर रखे गए हैं जिनमें सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल धूरा का नाम बदलकर गदरी बाबा ठाकुर दास जी सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल धूरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मगढ़ का नाम शहीद सिपाही स. मुकुंद सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मगढ़, सरकारी माध्यमिक स्कूल कलौदी का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी स. बाजा सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छाहड़ का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी हरनाम सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छाहड़ रखा गया है.
पंजाब में क्यों काटी जा रही है उद्योगों और दफ्तरों की बिजली?
विजय इंदर सिंगला ने कहा कि जालंधर जिले में भी सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन का नाम स्व. लाला जगत नारायण सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रखा गया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह सरकारी हाई स्कूल कंडाला जिला एस.ए.एस नगर का नाम शहीद नायक गज्जण सिंह सरकारी हाई स्कूल कंडाला रखने को मंज़ूरी दी गई है. इस तरह जिला लुधियाना के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल हांस कलां का नाम शहीद उत्तम सिंह हांस सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांस कलां और लुधियाना जिले के ही सरकारी माध्यमिक स्कूल बद्दोवाल का नाम बदलकर शहीद सिपाही सुखदेव सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल बद्दोवाल रखा गया है.
कैप्टन के दांव से पसोपेश में कांग्रेस नेतृत्व, सिद्धू की भूमिका पर फैसला फिलहाल लटका
सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलेहाना जिला पटियाला का नाम स्वतंत्रता सेनानी बंता सिंह धालीवाल सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलेहाना, सरकारी प्राथमिक स्कूल बिलासपुर, जिला होशियारपुर का नाम शहीद अमनदीप सिंह सरकारी प्राथमिक स्कूल बिलासपुर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी गोबिंदपुरा जिला एस.बी.एस. नगर का नाम देश भक्त मास्टर काबल सिंह मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोबिन्दपुरा और एस.बी.एस. नगर के ही सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल गोसल का नाम बदलकर बब्बर दलीप सिंह सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल रखा गया है.
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोहला साहिब जिला तरनतारन का नाम लांस नायक शहीद शिंगारा सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोहला साहिब रखा गया है. जिला अमृतसर के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल भकना कलां का नाम शहीद गुरसाहिब सिंह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोपोके अमृतसर का नाम शहीद भाई मेवा सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोपोके, सरकारी माध्यमिक स्कूल मौड़े अमृतसर का नाम नामधारी शहीद हाकम सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल मौड़े और फतेहगढ़ साहिब जिले के सरकारी हाई स्कूल अजनेर का नाम शहीद तारा सिंह सरकारी हाई स्कूल अजनेर रखा गया है.