Home Education UPSC IES, ISS परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC IES, ISS परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

18
0

भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा के एडमिट कार्ड UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि UPSC IES, ISS परीक्षा 16, 17 और 18 जुलाई को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान दें कि वेबसाइट पर दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड का लिंक अलग-अलग उपलब्ध है.

सर्विसेस के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा
IES और ISS परीक्षा, सर्विसेस के जूनियर टाइम स्केल में वैकेंसी को भरने के लिए आयोजित की जाती हैं. इस परीक्षा के जरिए भारतीय आर्थिक सेवा में कुल 15 रिक्तियां और भारतीय सांख्यिकी सेवा में 11 रिक्तियां भरी जाएंगी. सर्विसेस के लिए सिलेक्शन एक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है.

लिखित परीक्षा का पैटर्न
बता दें कि लिखित परीक्षा में जनरल इंग्लिश, जनरल स्टडी और स्पेसिफिक सब्जेक्ट के प्रश्नपत्र होंगे. भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा दोनों के लिए सामान्य अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र सब्जेक्टिव टाइप के होंगे. भारतीय आर्थिक सेवा के अन्य सभी पेपर भी सब्जेक्टिव टाइप के होंगे. वहीं भारतीय सांख्यिकी सेवा के दो पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे.

UPSC IES/ISS एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2- भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड पर क्लिक करें
3- इंस्ट्रक्शन पढ़ें
4- रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें
5- डिटेल्स जमा करें
6- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करे

UPSC IES/ISS एडमिट कार्ड- उम्मीदवारों के लिए जरूरी प्वाइंट्स
यूपीएससी ने उम्मीदवारों से परीक्षा हॉल/कमरों के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल के अंदर ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ के साथ-साथ ‘व्यक्तिगत स्वच्छता’ के COVID 19 मानदंडों का पालन करने के लिए कहा है.
सभी उम्मीदवारों के लिए मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य है.
उम्मीदवारों को केवल एग्जाम के डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्नपत्रों में साइंटिफिक (गैर-प्रोग्राम योग्य प्रकार) कैलकुलेटर के उपयोग की अनुमति दी जाएगी.
ISS परीक्षा के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पत्रों में गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.