Home News छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सली, हथियार किए बरामद

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सली, हथियार किए बरामद

765
0

रायपुर(छत्तीसगढ़)। पुलिस दल ने शुक्रवार को मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया और उनके पास से हथियार बरामद किए हैं। मामला छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले का है, जहां पर पुलिस दल ने मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए।

राज्य के दक्षिण बस्तर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक रतन लाला डांगी ने शुक्रवार को ‘भाषा’ को फोन पर बताया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोकनपल्ली और कोटापल्ली गांव के मध्य जंगल में पुलिस दल ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है।

संयुक्त दल को किया गया था गस्त में रवाना
डांगी ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र में बीती रात डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब आज तोकनपल्ली और कोटापल्ली गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।

इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों के फरार होने के बाद जब पुलिस दल ने घटनास्थल पर खोजबीन की तब वहां 3 नक्सलियों के शव मिले।

315 बोर रायफल, एक पिस्टल और एक भरमार बंदूक भी बरामद
उन्हें एक 315 बोर रायफल, एक पिस्टल और एक भरमार बंदूक भी बरामद हुईं। डांगी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर भारी मात्रा में खून के निशान भी मिले हैं, जिससे इस घटना में कई अन्य नक्सलियों के भी हताहत होने की संभावना है। पुलिस दल ने क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here