Home News पुण्यतिथि: महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने Black Hole के रहस्यों पर से...

पुण्यतिथि: महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने Black Hole के रहस्यों पर से उठाया परदा

14
0

भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का निधन आज ही के दिन साल 2018 में हुआ था. हॉकिंग को 21 साल की उम्र में amyotrophic lateral sclerosis (ALS) नामक गंभीर बीमारी हो गई थी, जिससे उनके शरीर ने काम करना बंद कर दिया लेकिन हॉकिंग लगातार काम करते रहे. खासकर उन्होंने ब्रह्मांड से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब देने की कोशिश की थी. उनकी बहुचर्चित किताब ‘द ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ हॉकिंग के ऐसे बहुत से सवालों की बात करते हुए कई समाधान सुझाती है और साथ ही पढ़ने वाले को और जिज्ञासु बना देती है.

हॉकिंग ने बताया विस्तार से
हालांकि यहां यह साफ कर देना जरूरी है कि हॉकिंग ने न ही

ब्लैक होल थ्योरी का आविष्कार किया और न ही वह बिग बैंग को पहले पहल लेकर आए. हॉकिंग ने तो इन थ्योरी की तह में जाने और उनकी परतें उघेड़ने का काम किया. ब्लैक होल, बिग बैंग और सिंगुलैरिटी जैसे विचारों को 1939 में अमेरिकी भौतिकशास्त्री रॉबर्ट ओपेनहायमर ने अपने पेपर में जगह दे दी थी. लेकिन फिर साल 1959 में हॉकिंग ने इन अलसाए पड़े सिद्धांतों को विस्तार से बताया था.

ब्लैक होल के बीचोंबीच क्या है

ब्लैक होल एक भारी भरकम वस्तु की तरह है जिसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र बेहद शक्तिशाली है. इतना शक्तिशाली कि ब्रह्मांड की कोई भी वस्तु उसके मुंह में जाने से बच नहीं सकती, यहां तक कि रोशनी भी ब्लैक होल के भूखे पेट का भोजन बन जाती है. जब कोई बड़ा तारा बूढ़ा होने लगता है तो उसके अंदर खुद का वजन सहन करने की ताकत नहीं बचती. वह धीरे धीरे अपने ही अंदर सिमटने लगता है और एक एटम जितना छोटा हो जाता है. ऐसा होते हुए वह एक ब्लैक होल में तब्दील हो जाता है और जो कुछ भी उसके पास से गुज़रता है (आप भी) वो उसे निगल जाता है. आप उससे बचकर निकलने की कोशिश नहीं कर सकते क्योंकि उसका गुरुत्वाकर्षण इतना ज्यादा है कि हम खुद ब खुद उसमें खिंचते चले जाएंगे.

हॉकिंग ने अपने साथी वैज्ञानिक रोजर पेनरोज के साथ यह पता लगाने की कोशिश की कि अगर आप इस ब्लैक होल के बीचोंबीच पहुंचेंगे तो आप को क्या मिलेगा. सिंग्युलैरिटी – ब्लैक होल का केंद्र जहां निगला हुआ सारा सामान मिलकर मानो एक छोटी सी गोली में सिमट जाता है. यही वो जगह है जहां ब्लैक होल का गुरुत्वाकर्षण सबसे ज्यादा होता है.

एक होल के अंदर आपको कायनात के न जाने कौन कौन से अंश मिलेंगे, तारे, हाथी, टेबल, रोटी, धूल, मिट्टी और न जाने क्या क्या. इस गोली नुमा तत्व में फिज़िक्स के वे सारे नियम कायदे फेल हो जाते हैं जो स्पेस और टाइम की बात करते हैं. कोई नहीं जानता कि यहां पहुंचकर हमारा क्यो होगा..कोई कहता है यहां एक अलग ब्रह्मांड है तो कोई कहता है कि व्यक्ति इसमें जाकर सब कुछ भूल जाता है. कुल मिलाकर ब्लैक होल में हमारा हश्र एक पहेली ही है

ब्लैक होल के किनारे क्या होता है
इसके बाहरी हिस्से को इवेंट हॉराइज़न कहते हैं जहां उर्जा भारी मात्रा में पाई जाती है. हॉकिंग का मानना था कि क्वांटम इफेक्ट की वजह से किनारे पर गर्म कण टूट-टूट कर ब्रह्माण्ड में फैलते हैं. इसे ही हॉकिंग रेडिएशन कहते हैं. कोई कण किरण की तरह ब्रह्मांड में फैल जाता है और कोई गढ्ढे में ही रह जाता है. कण के पास अपने ‘दोस्त’ को बचाने का कोई रास्ता नहीं होता, गुरूत्वाकर्षण जो इतना तेज़ होता है. हॉकिंग की खोज के मुताबिक हॉकिंग रेडिएशन की वजह से एक दिन ब्लैक होल एक दिन पूरी तरह द्रव्य से मुक्त होकर गायब हो जाता है.