बालोद। पहले धान बेचकर मोटरसायकल खरीदते थे। इस साल गोबर बेचकर मोटरसायकल खरीद रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बालोद जिला प्रवास के दौरान ग्राम ठेमा बुजुर्ग में हल्बा हल्बी आदिवासी समाज द्वारा आयोजित शहीद शिरोमणी गैंद सिंह नायक के शहादत दिवस समारोह में इस बात का जिक्र अपने सम्बोधन में किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के गोधन न्याय योजना को लेकर कहा कि गांव में गोबर एकत्र कर बेच रहे हैं। वहीं इस योजना से कोई 25 हजार तो काई 30 हजार रुपए महीना कमा रहे हैं। चार माह में एक लाख तो कोई चार माह मे सवा लाख रुपए कमा रहे हैं। कोई मोटरसायकल तो कोई मंगल सूत्र तो कोई गाय भैस खरीद रहे हैं।
बता दें कि गांव के गौठानों में सरकार की गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी का कार्य जारी है। जिसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। गोठानों में गोबर बेचकर पशुपालक हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। पहले गोबर का उपयोग अपने स्तर पर ग्रामीण खाद बनाने के लिये करते थे। जिससे उन्हे इतनी अच्छी आमदानी नहीं हो पाती थी, लेकिन अब इस गोबर से उन्हें बेहतर आमदानी मिल रही है।