Home News पत्थलगांव : हाथियों का झुंड ने दौड़ाया तो युवक ने कुएं में...

पत्थलगांव : हाथियों का झुंड ने दौड़ाया तो युवक ने कुएं में लगा दी छलांग, खुद गिरते-गिरते बचे गजराज…

12
0

पत्थलगांव। कुनकुरी के जामचुंआ  में 6 हाथियों का झुंड  विचरण कर रहा है। हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला भी किया है।

हाथियों के हमले से बचने के लिए 1 ग्रामीण ने कुएं में कूदकर अपनी जान बचाई । इस युवक के पीछे-पीछे दौड़ते हुए हाथी भी कुएं में गिरने से बाल-बाल बचा ।

सूचना मिलते ही पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंच गया है। वन विभाग की समझाइश के बाद भी ग्रामीण हाथियों के नजदीक जा रहे हैं। बता दें कि नारायणपुर क्षेत्र में 6 हाथियों के झुंड से ग्रामीण परेशान हैं।