Home News उदयपुर : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हुआ 60.54 प्रतिशत मतदान,...

उदयपुर : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हुआ 60.54 प्रतिशत मतदान, दिव्यांगों ने पेश की मिसाल…

18
0

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले की 20 पंचातय समितियों में हो रहे पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य चुनाव  को लेकर शुक्रवार को दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. अब तक हुए दोनों ही चरणों में चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह काफी कम देखा गया है. आलम यह था कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान कई पोलिंग बूथ विरान और सूनसान देखे गए. खेरवाडा, ऋषभदेव, नयागांव और सराडा पंचायत समिति क्षेत्र में महज 60.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार को उपयोग किया. सुबह 7.30 बजे मंथर गति सेशुरू हुई मतदान प्रक्रिया को लेकर 3 बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया. वहीं, अंतिम दो घंटे में महज 10 प्रतिशत मतदाता ही पालिंग बूथ तक पहुंचे.

दिव्यांग मतदाताओं ने मिसाल की पेश
पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर भले ही आम मतदाताओं में उत्साह कम नजर आ रहा हो, लेकिन ऋषभदेव कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमीक विद्यालय के पोलिंग बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर मिसाल पेश की. यहां पर एक दिव्यांग दम्पत्ति सहीत चार दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे. जहां उन्होंने अपने कस्बे के लोगों से घरों से बाहर निकल मतदान करने की अपनी की. यही नहीं इस दौरान पहली बार मतदान करने को लेकर युवतियों में भी उत्साह देखने को मिला और वे अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची. इसी पोलिंग बूथ पर एक नव दंपत्ति ने भी अपने वैविहिक जीवन का आगाज भी मतदान के साथ किया.

चार पंचायतों का यहा रहा मतदान प्रतिशत
जिले की खेरवाडा, ऋषभदेव, नयागांव और सराडा में दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ. जहां 3,04,417 मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना था, लेकिन निर्धारित समय तक 1,84,306 मतदाताओं ने ही मतदान किया. वहीं, चारों पंचायत समितियों की बात करे तो खेरवाडा में 59.17, नयागांव में 63.36, ऋषभदेव में 61.59 और सराडा में 57.99 प्रतिशत मतदताओं ने किया मतदान