Home News छत्तीसगढ़ : नोटबंदी का चौथा साल, मोहन मरकाम बोले- न कालाधन रुका,...

छत्तीसगढ़ : नोटबंदी का चौथा साल, मोहन मरकाम बोले- न कालाधन रुका, न आतंकी घनटाएं रुकी, बोझ तले लदी है केंद्र सरकार

14
0

छत्तीसगढ़। मोदी सरकार के नोटबंदी का आज चौथा साल है। कांग्रेसी इस दिन को विश्वासघात दिवस के रुप में मना रहे हैं।

नोटबंदी पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान दिया कि नोटबंदी से देश को फायदा नहीं बल्कि नुकसान पहुंचा है। नोटबंदी से कालाधन, आतंकी घटनाएं नहीं रुकी। नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। 

मोहन मरकाम ने आगे कहा कि नोटबंदी ने आम लोगों की कमर तोड़ दी। केंद्र सरकार आज बोझ तले लदा हुआ है। नोटबंदी से कोई एक अच्छा काम गिनाने लायक नहीं हुआ है।  

पीसीसी चीफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित कई कांग्रेसी नेता शामिल शामिल थे।