Home News बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव, CM भूपेश बघेल ने...

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव, CM भूपेश बघेल ने कहा – बिहारवासी सुख, शांति, समृद्धि के लिए…

11
0

रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के तहत शनिवार को राज्य की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। साथ ही वाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

बिहार में अंतिम चरण का मतदान के लिए CM भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। CM भूपेश बघेल ने कहा कि बिहारवासी सुख, शांति, समृद्धि के लिए वोट करें।
कमाई, पढ़ाई, सिंचाई, दवाई के लिए वोट करें ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को बिहार के मतदाताओं से कोविड-19 से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है।

सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं।’ उन्होंने सभी से मास्क पहनने और उचित दूरी का ध्यान रखने का आग्रह भी किया।