Home News सुकमा : दुल्लेड़ मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी, किसानों के देशव्यापी...

सुकमा : दुल्लेड़ मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी, किसानों के देशव्यापी चक्काजाम को दिया समर्थन…

12
0

सुकमा, छत्तीसगढ़। नक्सलियों के दक्षिण जोन ब्यूरो प्रवक्ता गणेश उईके ने प्रेस नोट जारी कर 5 नवंबर को किसानों के देशव्यापी चक्काजाम को समर्थन दिया है।

साथ ही नक्सलियों ने केंद्र की मोदी और राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए हैं।

नक्सलियों ने 28 अक्टूबर को हुए दुल्लेड़ मुठभेड़ को फर्जी बताया है। मुठभेड़ में मारे गए 13 साल की नाबालिग की हत्या करने का आरोप लगाया । 

नक्सलियों ने बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में पुलिस पर महिला और पुरुष की हत्या करने का आरोप लगाया है।