Home News रायपुर : किसान आत्महत्या मामले में MLA धनेंद्र साहू बोले- उनके घर...

रायपुर : किसान आत्महत्या मामले में MLA धनेंद्र साहू बोले- उनके घर में कोई आर्थिक संकट नहीं, मृतक मानसि…

18
0

रायपुर। अभनपुर के तोरला गांव में किसान आत्महत्या मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी के लगातार बयान सामने आने के बाद विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि मैं उनके घरवालों से मिलकर आया हूं, उसके घर में कोई आर्थिक संकट नहीं है। किसान रोजगार गारंटी में भी काम कर रहा था।

फसल भी इलाके के दूसरे किसानों की तरह सामान्य है। घरवालों ने अनुसार किसान मानसिक रूप से परेशान था। जिसके चलते किसान ने आत्महत्या कर ली। विधायक धनेंद्र साहू ने आगे कहा कि किसान को अधिक से अधिक मुआवजा मिल सके इसकी कोशिश की जाएगी। बारदाने की कमी को लेकर कहा कि कमी की वजह से धान खरीदी में विलंब हो रहा है। जल्दी होना चाहिए ये मैं भी महसूस करता हूं पर खरीदी व्यवस्था में समय लगता है।

विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता अपने कार्यकाल में हुए किसानों की आत्महत्या के मामलों को भी याद करें। किसानों की आत्महत्या के सर्वाधिक मामले पूर्व सीएम रमन सिंह के जिले में हुए है। किसानों ने क्यों आत्महत्या की इसकी जांच की जा रही है।


बीजेपी ने मुआवजे की मांग की

अभनपुर के तोरला गांव में किसान का आत्महत्या मामले को लेकर बीजेपी लगातार बयान दे रही है। वहीं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार से सवाल किया है कि आखिर किसान क्यों आत्महत्या कर रहे हैं? हमला बोलते हुए कहा कि नकली कीटनाशक के कारण फसल बर्बाद होने से तोरला के किसान ने आत्महत्या की।