Home News बीजापुर मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली, हथियार के साथ भारी मात्रा...

बीजापुर मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली, हथियार के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद…

12
0

छत्तीसगढ़। बीजापुर के मरुडबाका और कमलापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में एक महिला नक्सली मारी गई हैं। मौके से 2 राइफल, 2 पिट्ठू और विस्फोटक बरामद किया गया है।

इसके साथ ही नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है। 

आपको बता दें फोर्स लगातार माओवादियों के मांद में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है। अब तक कई एनकाउंटर में माओवादी मारे गए हैं।

फोर्स की लगातार कार्रवाई से नक्सली घबराए हुए हैं। दबाव में आकर कई नक्सली सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा में भी जुड़ रहे हैं।