Home News सरगुजा की आराध्य देवी मां महामाया मंदिर के पट छह माह बाद...

सरगुजा की आराध्य देवी मां महामाया मंदिर के पट छह माह बाद खुले…

1
0

अंबिकापुर। सरगुजा की आराध्य देवी माँ महामाया मंदिर का पट खुल गया है। लंबे समय के लाकडाउन के कारण महामाया मंदिर का पट बंद कर दिया गया था। श्रद्धालुओं का पहुंचना तो हो रहा था, लेकिन बाहर से ही लोग दर्शन कर लौट जाते थे। अब सब कुछ सामान्य होने की स्थिति को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मां महामाया के दर्शन करने की व्यवस्था बनाई है।

महामाया मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित रामू महाराज ने बताया कि मंदिर सुबह छह बजे से नौ बजे तक एवं शाम को पांच बजे से सात तक खुला रहेगा। इस दौरान श्रद्धालु महामाया के दर्शन के लिए आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में पहले की तरह भीड़ -भाड़ पर अभी भी प्रतिबंध है।

शारीरिक दूरी का हर किसी को पालन करना होगा और मंदिर परिसर में मास्क लगाकर ही प्रवेश करना होगा। उन्होंने बताया कि मार्च महीने से मंदिर का पट बंद था किंतु यहां के पुजारियों के द्वारा सुबह-शाम मां का श्रृंगार व नियमित पूजन आरती की जा रही थी।

अंबिकापुर शहर के प्रवेश द्वार पर उत्तर दिशा में पहाड़ी के नीचे स्थापित इस मंदिर में मां महामाया की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सैकड़ों साल पहले सरगुजा राज परिवार के द्वारा की गई थी। यह सरगुजा के लोगों के लिए आस्था के एक बड़ा केंद्र है। कहा जाता है कि इस मंदिर में सच्चे दिल और श्रद्धा से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है।