Home News बीजापुर में सीआरपीएफ के टैंकर से टकराए बाइक सवार युवक; एक की...

बीजापुर में सीआरपीएफ के टैंकर से टकराए बाइक सवार युवक; एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल…

12
0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सड़क किनारे खड़े सीआरपीएफ के टैंकर से बाइक के टकराने के चलते हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक काफी तेज रफ्तार में थे। घटना बीजापुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ 168वीं बटालियन का टैंकर बुधवार सुबह पानी लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में मांझी बूढ़ा मोड़ के पास टैंकर रुका था। इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार टक्कर मारते हुए टैंकर के नीचे जा घुसे। हादसा होते देख आसपास के लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बाइक चालक की मौत, दूसरे युवक का पैर टूटा
सीआरपीएफ जवान भी पहुंच गए और घायल युवकों को अस्पताल ले गए। इस दौरान रास्ते में बाइक चला रहे युवक राजकुमार साहू की मौत हो गई। दूसरा युवक के पैर की हड्डी टूट गई है। हालत ऐसी थी कि उसका पैर दूसरी ओर मुड़ गया। बताया जा रहा है कि टैंकर का इंडिकेटर जल रहा था, पर बाइक की रफ्तार तेज होने से चालक देख नहीं सका होगा।